ग्वालियर दिनांक 17 फरवरी l नगर निगम ग्वालियर के उपायुक्त स्वास्थ्य श्री सत्यपाल सिंह चैहान द्वारा प्रतिदिन वार्डों का भ्रमण कर सफाई मित्रांे की उपस्थित और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है। वार्डों में निरीक्षण के दौरान मिले अनुपस्थित सफाई मित्रांे का एक दिवस के वेतन काटने के साथ ही वैधानिक कार्यवाही की भी चेतावनी दी गई एवं सफाई मित्रांे को निर्देशित किया कि जिस प्रकार आपने स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया था उसी प्रकार हमें वर्ष भर कार्य करना है। शहर को साफ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
उपायुक्त स्वास्थ्य श्री श्री सत्यपाल सिंह चैहान द्वारा निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया तथा सफाई मित्रांे की उपस्थिति चैक की गई जिसमें वार्ड 21 में 34 सफाई मित्रों मे से 05 अनुपस्थित, वार्ड 22 मे 68 सफाई मित्रों मे से 16 अनुपस्थित, वार्ड 30 में 42 सफाई मित्रों में से 09 अनुपस्थित, वार्ड 24 में 33 सफाई मित्रों में से 06 अनुपस्थित एवं वार्ड 28 में 32 सफाई मित्रों में से कोई भी अनुपस्थित नही मिला। इस प्रकार कुल 209 सफाई मित्रों में से 36 कर्मचारी अनुपस्थित रहे जिनके आज दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
साथ ही निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री चैहान द्वारा यातायात में बाधा बन रहे आवारा पशुओं को पकडने के निर्देश दिए। जिस पर मदाखलत विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए थाठीपुर, मुरार एवं बाड़ा क्षेत्र से 16 आवारा पशु पकडकर गौशाला भिजवाये गए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री चैहान द्वारा सभी डब्लूएचओ को निर्देशित किया कि गली मौहल्लों मे विशेष सफाई अभियान चलाये जाने हेतु दलेल लगाकर सफाई करायें।
निरीक्षण के दौरान मिले अनुपस्थित सफाई मित्रों के एक दिवस के वेतन काटने के दिये निर्देश