अपर आयुक्त ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्या

ग्वालियर18 फरवरी l आम नागरिकों को विभिन्न समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए मंगलवार को आयोजित हुई जनसुनवाई में अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने आज निगम मुख्यालय में जनसुनवाई कर आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री देवेन्द्र चैहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
    जनसुनवाई के दौरान वार्ड 21 कृष्णानगर सी-ब्लाॅक गोले का मंदिर के काॅलोनी वासियों ने हाॅस्टल में अवैध रूप से लगाये जा रहे जियो टाॅवर को हटाने के संबंध में, वार्ड 30 महेश नगर काॅलोनी के प्रार्थीगणों ने एवं आनंद नगर बहोडापुर के श्री राजेश राजौरिया ने सीवर लाइन डालवाने के संबंध में, बारादरी चैराहे के प्रार्थीगणों ने अवैध रूप से लगाये गए ठेलेवालों के खिलाफ कार्यवाही के संबंध में अपना आवेदन अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव को दिया। अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव ने कुछ समस्याओं का निराकरण तुरंत कर दिया तथा कुछ समस्याओं के निराकरण के लिए संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
       निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान सीवर, सफाई, पेयजल, प्रधानमंत्री आवास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लगभग एक दर्जन से अधिक आवेदकों द्वारा आवेदन दिए गए जिनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।