11वाॅ इंद्रधनुष दिल्ली 2019 कला महोत्सव के तीसरे दिन बाल कला उत्सव में 5 से 18 वर्ष के बाल और युवा कलाकारों ने अपनी अपनी प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोहा
11वाॅ इंद्रधनुष दिल्ली 2019 कला महोत्सव के तीसरे दिन बाल कला उत्सव में 5 से 18 वर्ष के बाल और युवा कलाकारों ने अपनी अपनी प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह

 


 


 


" alt="" aria-hidden="true" />11वाॅ इंद्रधनुष दिल्ली 2019 कला महोत्सव के तीसरे दिन बाल कला उत्सव में 5 से 18 वर्ष के बाल और युवा कलाकारों ने अपनी अपनी प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोहा



नई दिल्ली, 9 नवम्बर 2019 । कला को बढ़ावा देने के काम में सक्रिय संस्था - सोसायटी फॉर अपलिफ्टमेंट्स ऑफ द नेशनल आर्ट्स ऑफ इंडिया (सुनयना) द्वारा संस्कृति मंत्रालय, दिल्ली सरकार एवं पंजाब नेषनल बैंक के सहयोग से दल्ली में 12 नवंबर 2019 तक चलने वाले कला एवं नृत्य के छः दिवसिय कला महोत्सव ''11वें इंद्रधनुष दिल्ली''  के तीसरे दिन आज बाल कला उत्सव में 5 से 18 वर्ष के बाल और युवा कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर बाल कलाकारों द्वारा क्लासिकल एंड सेमी क्लासिकल डांस की प्रस्तुति पेश की गई। बाल कलाकारों द्वारा भरतनाट्यम,कत्थक कुचीपुड़ी और मोहिनीअट्टम में सोलो, डुवेट और ग्रुप डांस की प्रस्तुति पेश की गई।


सुनयना के संस्थापक प्रेसिडेंट एवं 11वें इंद्रधनुष दिल्ली के आयोजक गुरू कनक सुधाकर ने बताया कि छह दिवसिय ''11वां इंद्रधनुष दिल्ली 2019  कला महोत्सव  के पहले दो दिन 7 एवं 8 नवम्बर युवा एवं गुरू के नाम रहा एवं तीसरे दिन यानि 9 नवम्बर  से बाल कला उत्सव नृत्य प्रतियोगिता षुरू हुआ है जिसमें देष विदेष से करीब 700 बच्चे भाग ले रहे हैं।  5 से 18 आयु वर्ग के षास्त्रीय नृत्य में निपुण  बाल और युवा कलाकार  9 से 12 नवम्बर तक सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक 100 घंटे तक चलने वाले बाल कला उत्सव में अपने हुनर का जलवा दिखायेंगे एवं 12 नवम्बर को पुरस्कार वितरण होगा। चण्डीगढ़ से रतीष बाबु, एवं दिल्ली से बिद्या गौड़ी एवं मोमिता घोश जज हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप प्रख्यात कत्थक  नृत्यांगना नलिनि मौजूद थी।


सुनयना के संस्थापक अध्यक्ष गुरु कनक सुधाकर ने बताया कि  ''11वें इन्द्रधनुष दिल्ली महोत्सव का आयोजन वैसे समय में किया जा रहा है जब सुनयना की 25 वीं वर्षगाठ भी मनायी जा रही है। हम बच्चों, युवकों एवं गुरूओं के उत्सवों को एक साथ मिलाकर एक भव्य उत्सव 'इंद्रधनुष दिल्ली 2019 - कला महोत्सव' का आयोजन कर रहे हैं।